हरियाणा: फतेहाबाद के भट्‌टू क्षेत्र में टूटी नहर, सैंकड़ों एकड़ में खड़ी नरमा-ग्वार की फसलों में भरा पानी

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 05:44 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : हरियाणा के फतेहाबाद के भट्टू क्षेत्र में आज नहर टूट गई। इससे 100 एकड़ के लगभग खेतों में पानी खड़ा हो गया और फसलें डूब गईं। बाद में सिंचाई विभाग के अमले ने पहुंचकर नहर में आई दरार को पाटने का काम शुरू करवाया और पीछे से भी नहर में पानी रोका गया। उधर बीती सायं भूना के बैजलपुर क्षेत्र में भी नहर में दरार आने से कई एकड़ खेतों में पानी घुस गया था।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह गांव किरढान व सिरढान के बीच खेड़ी नहर की बुर्जी नंबर 13 हजार पर 25 से 30 फीट चौड़ी दरार आ गई। जिससे तेजी से पानी खेतों में जाना शुरू हो गया। देखते ही देखते 100 के करीब नरमा और ग्वार की फसलों में पानी घुस गया, जिससे फसलें डूब गई। सूचना पाकर सिंचाई विभाग के एसडीओ प्रवीण कुमार, जेई रिंकू सिंह, हवा सिंह मौके पर पहुंचे और बीघड़ हेड से नहर को बंद कर किनारा बांधने का काम शुरू करवाया। वहीं बीती शाम बैजलपुर से दहमन की तरफ जाने वाली डिस्ट्रीब्यूटरी नहर की बुर्जी 2300 के पास नहर टूट गई। पानी आसपास के 20 एकड़ के करीब खेतों में खड़ा हो गया। वहां जेई पवन कुमार द्वारा टीम को मौके पर भेजा गया और जेसीबी से किनारे को पाटकर पानी का रिसाव बंद करवाया गया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static