हरियाणा के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान, अब पेंशन में मिलेंगे रुपये

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 01:56 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा सरकार ने बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया है। अब राज्य के बुजुर्गों को हर महीने 3500 रुपये की पेंशन दी जाएगी। यह फैसला मुख्यमंत्री सैनी सरकार ने बुजुर्गों को आर्थिक सहायता और सम्मानजनक जीवन प्रदान करने के उद्देश्य से लिया है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी जल्द ही सरकारी पोर्टल पर उपलब्ध करवाई जाएगी।

हरियाणा सरकार की यह पहल राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है। बुजुर्ग पेंशन योजना के तहत राज्य के पात्र नागरिकों को हर महीने 3500 रुपये की पेंशन दी जाएगी।

पेंशन राशि 

पहले मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी करते हुए इसे ₹3500 कर दिया गया है।

पात्रता

आवेदनकर्ता हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए।

पुरुषों की उम्र 60 साल या उससे अधिक और महिलाओं की उम्र 58 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।

वार्षिक आय सीमा: पारिवारिक आय एक निश्चित सीमा से कम होनी चाहिए (अधिक जानकारी जल्द मिलेगी)।

आवेदन प्रक्रिया

इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन हरियाणा सरकार के पोर्टल https://pension.socialjusticehry.gov.in पर किया जा सकता है।

आवेदन के लिए आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण, और निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।

लाभ

बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक सहायता प्रदान करना।

उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर देना।

आवश्यक दस्तावेज 

आधार कार्ड

आय प्रमाण पत्र

आयु प्रमाण पत्र

निवास प्रमाण पत्र

बैंक खाता विवरण

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static