Scholarship: हरियाणा में इन छात्रों को मिलेगा छात्रवृत्ति का लाभ, ऐसे करें आवेदन
punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 05:53 PM (IST)
चंडीगढ: हरियाणा सरकार ने अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना और पीएम-यशस्वी घटक-।। के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग, विमुक्त जनजाति के छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दौरान लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
हरियाणा सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग तथा अंत्योदय विभाग के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि छात्र पीएमएस-एससी के लिए अनुसूचित जाति श्रेणी और पीएम-यशस्वी घटक-।। के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग या विमुक्त जनजाति श्रेणी से संबंधित होना चाहिए। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्र की पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपय से अधिक नहीं होनी चाहिए, छात्र हरियाणा का अधिवासी होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि पात्र छात्र शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 28 फरवरी, 2028 तक एनएसपी पोर्टल http://scholarships.gov.in के माध्यम से पर आवेदन कर सकते हैं। योजना से संबंधित अन्य विवरण विभाग की वेबसाईट www.haryanascbc.gov.in पर उपलब्ध है।