हरियाणा कैबिनेट ने शहीद के परिवार को जमीन आवंटन को दी मंजूरी, दिए ये आदेश

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 06:59 PM (IST)

चंडीगढ़ :  हरियाणा मंत्रिमंडल ने शहीद सब इंस्पेक्टर जय भगवान की पत्नी कमलेश शर्मा को उनके पति के बलिदान के बाद सम्मान देते हुए शामलात देह भूमि से 200 वर्ग गज का प्लॉट आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। जय भगवान 12 दिसंबर, 1995 को आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान शहीद हो गए थे।

 यह निर्णय पंजाब ग्राम भूमि (आवंटन) नियम, 1964 के नियम 13 के अनुसार है। यह प्रावधान राज्य सरकार की पूर्व मंजूरी के साथ ग्राम पंचायत को आवासीय उद्देश्यों के लिए 200 वर्ग गज तक भूमि उपहार में देने की अनुमति देता है। इस प्रावधान के तहत, लाभ विशेष रूप से रक्षा और अर्धसैनिक बलों के उन सदस्यों को दिया जाता है, जो गंभीर रूप से घायल और विकलांग हैं या जो युद्ध या आतंकवाद विरोधी अभियानों में शहीद हो गए हैं। शर्त यह है कि आश्रित परिवारों के पास पात्र आवास सुविधा नहीं होनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static