इंतजार खत्म, CM सैनी ने बताया महिलाओं को कब मिलेंगे 2100 रुपए
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 08:25 PM (IST)
डेस्कः हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को बड़ा अपडेट दिया। सीएम सैनी ने कैबिनेट मीटिंग के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस योजना को बजट के बाद लागू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनावी घोषणापत्र में जो भी वादा किया है, उसे पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना को लागू करने के लिए पूरी योजना बना ली है।
हरियाणा कैबिनेट की बैठक
चंडीगढ़ में कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम ने कहा कि कैबिनेट में लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर भी चर्चा की गई। विधानसभा के आने वाले बजट सेशन में इस योजना के लिए बजट में प्रावधान करेंगे। चूंकि, इस योजना को लेकर सूबे पर बड़ा दबाव आने वाला है, इसे देखते हुए सरकार हर स्तर पर तैयारी कर रही है। साथ में सीएम ने कहा कि मौजूदा सरकार को सत्ता में आए 100 दिन हो गए हैं और संकल्प पत्र के सभी वादे पूरे करेंगे।
विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने किया था वादा
बता दें अक्टूबर 2024 के हरियाणा चुनाव से पहले बीजेपी ने सभी महिलाओं को 2100 रुपये मासिक वित्तीय सहायता देने का वादा किया था। बीजेपी लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता में लौटी है। लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)