हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक शुरू, शिक्षक तबादला नीति व मानसून सत्र को लेकर लिए जाएंगे अहम निर्णय
punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 04:25 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा मंत्रिमंडल की 4 अगस्त को होने वाली बैठक में मानसून सत्र की तिथि तथा प्रदेश की संशोधित तबादला नीति पर स्वीकृति की मुहर लग सकती है। हरियाणा के शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई शिक्षक तबादला नीति के नए ड्राफ्ट पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी मुहर लगा दी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर संशोधित तबादला नीति रखेंगे।
संशोधित तबादला नीति में पहले से चल रहे जोन सिस्टम को खत्म कर दिया गया है। इसके स्थान पर शिक्षकों को ब्लाक वाइज स्कूल चुनने का विकल्प दिया जाएगा। पंचायती राज सिस्टम के तहत ही शिक्षा विभाग में कुल 143 शिक्षा ब्लॉक होंगे।
संशोधित शिक्षक तबादला नीति के तहत ही करीब 70 हजार अध्यापकों का तबादला होगा। अगस्त माह के मध्यम में तबादला ड्राइव को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। एक शिक्षक एक स्कूल में 5 साल से अधिक समय तक नहीं रह सकेगा, जबकि पहले शिक्षक 5 साल के बाद एक जोन में में नहीं रह सकता था और कुल 7 जोन थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक आज, नई आबकारी पॉलिसी को मिल सकती है मंजूरी, CET की तारीख पर भी चर्चा संभव
