Haryana CET 2025: हरियाणा CET परीक्षा पूरी, 13.48 लाख अभ्यर्थियों ने दिया एग्जाम; जल्द घोषित होगा रिजल्ट
punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 02:55 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा में रविवार को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की चौथी और अंतिम शिफ्ट सफलतापूर्वक पूरी हो गई। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने इस दो दिवसीय परीक्षा के लिए कुल 13.48 लाख परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए थे। पहले दिन, 26 जुलाई को दोनों शिफ्टों में लगभग 6 लाख 70 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं, रविवार को हुई दोनों शिफ्टों में करीब 6 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
अब परीक्षार्थी परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस बारे में HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि आंसर की दो दिन के भीतर जारी कर दी जाएगी, जबकि परीक्षा का अंतिम रिजल्ट एक महीने के अंदर घोषित कर दिया जाएगा। बता दें CET की दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3:15 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए एंट्री समय दोपहर 2:45 बजे तक निर्धारित किया गया था। पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह 10 बजे से 11:45 तक संपन्न हुआ।
भावुक और प्रेरणादायक दृश्य
परीक्षा केंद्रों पर केवल सख्ती ही नहीं, बल्कि कई भावुक और प्रेरणादायक दृश्य भी सामने आए। रेवाड़ी में एक अभ्यर्थी हाथ में फ्रैक्चर के बावजूद परीक्षा देने पहुंचा। उसकी पट्टी हटाकर तलाशी ली गई। करनाल में एक गर्भवती महिला ने परीक्षा दी, फरीदाबाद में एक दंपती अपने 2 महीने के बच्चे के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
प्रशासनिक सख्ती और सहयोग दोनों
- रेवाड़ी में तेज आवाज में गाने बजा रहे युवक का एम्पलीफायर जब्त किया गया।
- फतेहाबाद के रतिया में देर से पहुंची एक महिला अभ्यर्थी के लिए रोडवेज ने विशेष बस की व्यवस्था की।
- करनाल में एक छात्रा घायल हो गई, जिसे SDM ने स्वयं पहले अस्पताल पहुंचाया और फिर परीक्षा केंद्र तक छोड़ा।
रोहतक में विवाद, DC ने दिए सख्त निर्देश
रोहतक के एक परीक्षा केंद्र पर महिलाओं के दुपट्टे गेट के बाहर दरवाजे पर टांग दिए गए, जिससे अभ्यर्थियों में नाराजगी फैल गई। जानकारी मिलते ही DC धर्मेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और तत्काल दुपट्टे वापस लौटाने के निर्देश दिए।
कुछ जगह अव्यवस्था भी रही
कुछ केंद्रों पर ड्यूटी स्टाफ की पर्याप्त जानकारी न होने के कारण अभ्यर्थियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। निजी सामान, पैसे और मोबाइल को लेकर कई केंद्रों पर विवाद की स्थिति बनी रही। कई अभ्यर्थियों को अपने पैसे तक केंद्र के बाहर छोड़ने पड़े। फिलहाल, CET परीक्षा का संचालन कड़ी निगरानी और व्यापक सुरक्षा के बीच किया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि आगे की शिफ्टों में किसी भी प्रकार की परेशानी को कम करने के लिए व्यवस्थाएं और सुदृढ़ की जाएंगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)