Haryana CET Exam 2025: CET परीक्षा की तारीखों को लेकर विवाद, इस एसोसिएशन ने जताई आपत्ति
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 12:46 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से 26 और 27 जुलाई 2025 को CET परीक्षा आयोजित की जाएगी। लेकिन परीक्षा की तारीखों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन ने HSSC द्वारा निर्धारित परीक्षा की तारीखों पर आपत्ति जताते हुए उनसे पुनर्विचार की मांग की है।
'35,000 से अधिक स्कूलों को दो दिनों तक बंद करना उचित नहीं'
परीक्षा के लिए राज्यभर में लगभग 1300 स्कूलों को सेंटर के रूप में चुना गया है। फेडरेशन के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा का कहना है कि परीक्षा के कारण पूरे हरियाणा के 35,000 से अधिक स्कूलों को दो दिनों तक बंद करना उचित नहीं है। उनका सुझाव है कि केवल उन स्कूलों को ही बंद किया जाए जहां परीक्षा हो रही है, न कि पूरे प्रदेश के सभी स्कूलों को प्रभावित किया जाए।
परीक्षा की तारीखों को लेकर उठे सवाल
एसोसिएशन ने इस बात पर भी नाराजगी जताई है कि परीक्षा जुलाई के आखिरी शनिवार और रविवार को रखी गई है, जबकि राज्य के स्कूल हर महीने के दूसरे शनिवार को पहले से ही बंद रहते हैं। उनका तर्क है कि अगर HSSC परीक्षा दूसरे शनिवार-रविवार को आयोजित करता, तो छात्रों की पढ़ाई पर कम असर पड़ता और अतिरिक्त छुट्टी की जरूरत भी नहीं पड़ती।
हाईकोर्ट के निर्देश का हवाला
फेडरेशन ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के उस निर्देश का भी उल्लेख किया है, जिसमें कहा गया था कि सरकारी परीक्षाओं के कारण स्कूलों की शैक्षणिक गतिविधियों पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। फेडरेशन का कहना है कि उनका उद्देश्य सरकार के कामकाज में बाधा डालना नहीं है, लेकिन न्यायालय के निर्देशों का पालन अनिवार्य है।
स्कूल संगठन की मांगें
- केवल परीक्षा केंद्रों पर अवकाश घोषित किया जाए, न कि सभी स्कूलों में।
- भविष्य में ऐसी परीक्षाएं दूसरे शनिवार-रविवार को आयोजित की जाएं, ताकि शिक्षण कार्य प्रभावित न हो।
- सरकारी योजनाएं स्कूलों की शैक्षणिक प्रक्रिया को बिना बाधित किए चलाई जाएं।
सरकार से सहयोग की अपील
फेडरेशन ने स्पष्ट किया है कि वे इस मुद्दे पर बार-बार अदालत का रुख नहीं करना चाहते, लेकिन सरकार को सभी हितधारकों की सहमति और सुविधाओं को ध्यान में रखकर निर्णय लेना चाहिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)