ढींगरा रिपोर्ट : ''स्वतंत्र एजैंसी को सौंपना सरकार की नीयत में खोट''

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2016 - 12:40 PM (IST)

चंडीगढ़ (संघी) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के ढींगरा आयोग की रिपोर्ट को किसी स्वतंत्र एजैंसी को सौंपने के बयान को इनैलो ने सरकार की मंशा व नीयत में खोट बताया है। इनैलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव आर.एस. चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा कांग्रेस से मिली हुई है। इसलिए इस मामले को लटकाने के लिए ढींगरा आयोग की रिपोर्ट को किसी स्वतंत्र एजैंसी को सौंप रही है, जबकि लगभग 4 महीने पहले जस्टिस एस.एन. ढींगरा ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी थी। 

वहीं इस मामले में प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष तरुण भंडारी ने आरोप लगाया है कि अगर खट्टर सरकार के पास सबूत हैं तो जनता के सामने लाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें न कि कांग्रेस को बदनाम करें। 

कांग्रेस ने प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट पर पूरी तरह से कार्रवाई न करने के खट्टर सरकार पर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने भाजपा सरकार को स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी किसी से दबने वाली नहीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static