Haryana: सीआईए-2 की टीम ने नोनी राणा गैंग के दो सदस्य किए गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 03:23 PM (IST)
हरियाणा डेस्कः पंचकुला-सहारनपुर हाइवे पर भम्भौली के पास से यमुनानगर की सीआईए-2 की टीम ने 18 नवंबर की देर शाम दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। दोनों बिना नंबर की बाइक पर संदिग्ध हालत में मौजूद थे। तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध हथियार और छह जिंदा रौंद बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बैंक कॉलोनी निवासी स्वास्तिक मेहरा उर्फ साहिल और फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी विवेक उर्फ अभिषेक उर्फ बेकू के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को नामजद करते हुए कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करने की तैयारी शुरू कर दी है।
सीआईए-2 के योगेश कुमार ने शिकायत में बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नोनी राणा गैंग से जुड़े ये दोनों आरोपी किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में अवैध हथियारों के साथ घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को दबोच लिया।
बरामदगी
- अभिषेक से एक लोडेड कट्टा (चार रौंद)
- स्वास्तिक से एक कट्टा (एक रौंद)
- स्वास्तिक की जेब से अतिरिक्त एक रौंद
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे कुख्यात नोनी राणा गैंग से जुड़े हुए हैं। ज्ञात हो कि नोनी राणा का नाम कारोबारियों से रंगदारी मांगने और धमकी भरे कॉल करने के मामलों में पहले भी सामने आ चुका है। सूत्रों के अनुसार, नोनी राणा विदेश में बैठकर सोशल मीडिया के माध्यम से अपना नेटवर्क संचालित कर रहा है और उसके निर्देश पर गैंग के सदस्य रंगदारी न मिलने पर फायरिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।