Haryana: हरियाणा में सेकेंडरी शैक्षिक एवं पूरक परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 07:04 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सितंबर/अक्तूबर-2025 में हुई सेकेंडरी शैक्षिक एवं मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं।

सेकेंडरी शैक्षिक पूरक परीक्षा परिणाम

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार के अनुसार, सेकेंडरी शैक्षिक पूरक परीक्षा का परिणाम 46.09 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में 5,290 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें से 2,438 उत्तीर्ण घोषित किए गए। 2,630 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट और 222 अभ्यर्थियों की असेंशल रिपीट आयी है।
कुल 3,309 छात्रों में से 1,483 यानी 44.82 प्रतिशत और 1,981 छात्राओं में से 955 यानी 48.21 प्रतिशत पास हुए। वहीं, जिला फतेहाबाद ने 65.27 प्रतिशत पास प्रतिशतता के साथ प्रथम तथा झज्जर ने 25.42 प्रतिशत के साथ सबसे कम स्थान पाया।

सेकेंडरी मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा परिणाम

मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा परिणाम 54.31 प्रतिशत रहा। इसमें 11,453 बच्चे शामिल हुए, जिनमें 6,220 उत्तीर्ण हुए एवं 5,233 की री-अपीयर आयी है। कुल 6,716 छात्रों में से 3,593 यानी 53.50 प्रतिशत और 4,737 छात्राओं में से 2,627 यानी 55.46 प्रतिशत उत्तीर्ण हुईं।

दोबारा जांच के लिए मौका

परीक्षार्थी परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन के भीतर अपनी उत्तरपुस्तिका की पुनः जांच के लिए निर्धारित शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से होगी।​ अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए विद्यार्थी www.bseh.org.in विजिट करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static