Haryana: मार्च में होगी 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा, फेल होने पर मिलेगा एक और मौका

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 01:18 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा में 5वीं और 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, 5वीं और 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा मार्च के दूसरे हफ्ते में आयोजित होगी और 31 मार्च को परीक्षा का रिजल्ट घोषित होगा। सरकारी- प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इस बार राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) की ओर से तैयार किए गए पेपरों के जरिए परीक्षा देनी होगी।

5वीं और 8वीं कक्षा का विद्यार्थी सालाना परीक्षा में फेल होंगे उन विद्यार्थियों को अप्रैल- मई में 50 दिन की विशेष पढ़ाई करनी होगी। छात्रों को पास होने का एक और अवसर दिया जाएगा। मई के लास्ट में इनकी परीक्षा फिर से होगी, अगर विद्यार्थी पास हो जाता है, तो उसे अगली कक्षा में दाखिला दिया जाएगा।

साथ पढ़ाई को पूरा करने के लिए इन विद्यार्थियों की अप्रैल- मई की पढ़ाई गर्मी की छुट्टियों में होम वर्क के रूप में कराई जाएगी। इससे वे जुलाई में स्कूल खुलने पर पढ़ाई में किसी तरीके से पीछे नहीं रहेंगे और सभी के साथ पढ़ाई कर पाएंगे। उनकी पढ़ाई की भरपाई के लिए अभिभावकों को भी जिम्मेदारी दी जाएगी। ऐसे में जो विद्यार्थी परीक्षा में फेल होंगे उन्हें पास होने का एक और मौका दिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static