SYL: हरियाणा CM ने अधिकारियों के साथ किया मंथन, कंट्रोवर्सी से जुड़े सभी फैक्ट्स पर काम करने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 09:18 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने सतलुज यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक सीएम नायब सैनी के आवास पर हुई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सीएम नायब सैनी ने सभी अधिकारियों को कंट्रोवर्सी से जुड़े सभी फैक्ट्स पर काम करने निर्देश दिए।
गौर रहे कि पंजाब और हरियाणा इस मीटिंग में मजबूती से अपना-अपना पक्ष रखने की तैयारी कर रहे हैं। दोनों सीएम ने अधिकारियों को संबंधित डॉक्यूमेंट और अब तक हुई मीटिंगों का ब्योरा तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार के न्योते पर दिल्ली में नहर के निर्माण के मुद्दे पर पंजाब-हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच 9 जुलाई को मीटिंग होगी। बैठक में हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी, पंजाब सीएम भगवंत मान और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल मौजूद रहेंगे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static