इन गांव-शहरों की सड़कें होंगी चौड़ी, सीएम सैनी ने अधिकरियों को दिए निर्देश
punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 08:52 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने राज्य के सड़क ढांचे को मजबूत करने के लिए कई अहम परियोजनाओं को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग और वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिए कि सड़क चौड़ीकरण और मरम्मत कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि पंचकूला जिले के मोरनी और कालका क्षेत्र के 19 गांवों में लगभग 61 किलोमीटर कच्चे रास्तों को पक्का कर वेवर ब्लॉक सड़कें बनाई जाएंगी। इन सड़कों की चौड़ाई 12 फीट होगी, जिससे पहाड़ी क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।
इन जिलों में शुरु होंगे बड़े प्रोजेक्ट
पानीपत से सफीदों तक 41 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण। सफीदों से जींद तक 21.65 किलोमीटर मार्ग को अपग्रेड किया जाएगा। टोहाना से रतिया मार्ग का सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण। अंबाला में साहा चौक से पंचकूला-यमुनानगर फोरलेन तक तथा साहा चौक से कालपी तक सड़कों की मरम्मत और विस्तार कार्य शामिल है।
मुख्यमंत्री के निर्देश
मुख्यमंत्री सैनी ने अधिकारियों से कहा कि सभी निर्माण कार्यों के लिए आवश्यक एनओसी तुरंत ली जाए और किसी भी प्रकार की देरी न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में सड़कें लोगों के जीवन स्तर और विकास की रफ्तार को सीधा प्रभावित करती हैं, इसलिए इन योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाना चाहिए।
स्थानीय लोगों को फायदा
इन परियोजनाओं के पूरा होने से ग्रामीणों को बेहतर परिवहन सुविधा, किसानों को फसलों की आवाजाही में आसानी और आम जनता को सुरक्षित सफर की सुविधा मिलेगी। साथ ही, औद्योगिक और व्यावसायिक क्षेत्रों को भी इसका लाभ मिलेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)