Kaithal: कैथल में टंकी फैक्ट्री पर CM फ्लाइंग की रेड, फायर सेफ्टी- पोलुशन समेत मिली भारी अनियमितताएं

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 12:40 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल के खनौरी रोड स्थित श्रीराम इंडस्ट्रीज़ नामक पानी की टंकी फैक्ट्री पर मंगलवार को CM फ्लाइंग ने छापा मारा। इस औचक निरीक्षण के दौरान फायर सेफ्टी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, डीएफएएससी, डीटीपी और बिजली विभाग की टीमों को भी साथ लिया गया।

रेड के दौरान फैक्ट्री में भारी मात्रा में अनियमितताएं सामने आईं। मौके पर 78 घरेलू और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर बरामद हुए। साथ ही फैक्ट्री में फायर सेफ्टी के लिए किसी प्रकार के सुरक्षा उपकरण मौजूद नहीं थे। कर्मचारियों से जब आवश्यक एनओसी (NOC) मांगी गई, तो वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि उन्हें फैक्ट्री में गड़बड़ी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि फैक्ट्री कई विभागीय मानकों का पालन नहीं कर रही थी। CM फ्लाइंग और संबंधित विभागों की संयुक्त टीम अब आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया में जुटी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static