Haryana: फतेहाबाद के दौरे पर रहेंगे सीएम नायब सैनी, कल रन फॉर यूनिटी को दिखाएंगे हरी झंडी

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 03:51 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : सीएम नायब सैनी आज शाम से फतेहाबाद के दौरे पर रहने वाले हैं। वह आज शाम 5 बजे फतेहाबाद जिले में पहुंचेंगे, वह हेलिकॉप्टर से आएंगे। पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर उनका हेलिकॉप्टर उतरेगा। यहां से सीधे सीएम भूना रोड स्थित नए रेस्ट हाउस जाएंगे। जहां पर पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। सीएम यहां कार्यकर्ताओं व अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। 

इसके अलावा सीएम कल यानी 31 अक्टूबर की सुबह 7 बजे रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौड़ में 25-30 हजार प्रतिभागी भाग लगे। दूसरी ओर सीएम सुरक्षा को लेकर जिले में पुख्ता इंतजाम किए गए है। रन फॉर यूनिटी में किसी प्रकार की रुकावट ना हो। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्ट किए है। शहर में 17 पुलिस नाके लगाएं गए है।

 वहीं, सीएम के आगमन से करीब 3 घंटे पहले ही गुरुवार दोपहर 2 बजे से फतेहाबाद शहर में जीटी रोड से वाहन नहीं जा सकेंगे। पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्ट कर इन वाहनों को नेशनल हाईवे और मिनी बाईपास से निकालने की योजना बना दी है। सीएम कल 31 अक्टूबर की सुबह 7 बजे रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static