Mahakumbh 2025: हरियाणा के CM Saini पहुंचे प्रयागराज एयरपोर्ट, मोहन लाल बड़ौली साथ में मौजूद
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 12:05 PM (IST)
हरियाणा डेस्क : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंच गए है। अरैल पक्का घाट पर कुछ ही देर बाद पहुंचकर पुजा अर्चना एवं स्नान करेंगे। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी साथ में मौजूद है। सीएम सैनी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि सीएम नायब सैनी आज संगम में डुबकी लगाएंगे।
बुधवार को पीएम ने लगवाई थी डुबकी
बता दें कि बीते दिन बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी। इस दौरान उन्होंने हाथ में रुद्राक्ष लेकर मंत्रोच्चारण भी किया। साथ ही गंगा मैया में डुबकी लगाने के बाद भगवान भास्कर को अर्घ्य भी दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)