Haryana CET Result 2025: इस तारीख को जारी होगी हरियाणा CET परीक्षा का रिजल्ट! एक मिनट में ऐसे करें चेक

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 01:38 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा में ग्रुप सी पदों के लिए 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित हुई CET परीक्षा का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा। यह परिणाम हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर उपलब्ध होगा। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया है, वे परिणाम जारी होने के बाद उसी वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। परिणाम के साथ-साथ कटऑफ और अन्य महत्वपूर्ण अपडेट भी इसी वेबसाइट पर साझा किए जाएंगे।

परिणाम कब होगा जारी?

26 और 27 जुलाई को हुई हरियाणा CET परीक्षा का परिणाम अगस्त 2025 के अंतिम सप्ताह में जारी होने की संभावना है। इस परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकेंगे। हरियाणा CET परीक्षा एक अर्हक परीक्षा है, जो आगे की लिखित परीक्षा या कौशल परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की पात्रता तय करती है।

परिणाम कैसे चेक करें?

  • रिजल्ट जारी होने के बाद नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर ‘Final Result’ सेक्शन खोजें।
  • वहां HSSC CET Result लिंक पर क्लिक करें।
  • खुलने वाली विंडो में अपने आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
  • आपका HSSC CET रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लेना न भूलें।

परीक्षा में शामिल हुए थे 12 लाख उम्मीदवार 

हरियाणा CET परीक्षा 26 और 27 जुलाई 2025 को हुई थी। इस परीक्षा में लगभग 12 लाख उम्मीदवार उपस्थित थे। उम्मीदवार अब अपने परिणाम के इंतजार में हैं, जो शीघ्र ही HSSC की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static