''जो RSS और BJP...'', हरियाणा कांग्रेस प्रभारी ने बताया कौन बन सकते हैं जिला अध्यक्ष

punjabkesari.in Wednesday, Jun 18, 2025 - 07:53 PM (IST)

चंडीगढ (चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा में कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए इन दोनों संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस के कई बड़े नेता पंचकूला में कांग्रेस के नेता और पदाधिकारी के साथ बैठक कर रहे हैं। आज सुबह से ही हरियाणा के जिला अध्यक्षों के चयन को लेकर संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक लाल जी देसाई और हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने कांग्रेस के नेताओं और पदाधिकारी के साथ बैठक की और कहां की सभी को एकजुट होकर पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करना होगा। 

प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक लाल जी देसाई के द्वारा सुबह जहां पर एक-एक कर कांग्रेस के नेताओं और पदाधिकारी के साथ बैठक कर उनकी राय जानी वहीं हरियाणा कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने एक जनसभा को संबोधित किया जिसमें पंचकूला जिले के सभी वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे. 

बैठक के पश्चात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी बीके हरीप्रसाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 11 साल तक हरियाणा में जिला अध्यक्ष नियुक्त नहीं हुए, उन्होंने कहा कि 2025 में कांग्रेस वर्किंग कमेटी तय किया है। पूरा साल संगठन को मजबूत करने के लिए प्रक्रिया शुरू किया है। उन्होंने कहाकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आब्जर्वर नियुक्त किए हैं और अलग-अलग हर जिले में जाकर हर संगठन सिविल सोसाइटी से बात कर प्रक्रिया शुरू की है। 

इनके खिलाफ लड़ने की क्षमता वाला बनेगा जिला अध्यक्ष- बीके हरीप्रसाद 

उन्होंने कहा कि इसमें सामाजिक न्याय सिविल सोसाइटी और जो 5 साल कांग्रेस में काम किया है और जो आरएसएस और बीजेपी के खिलाफ लड़ने की क्षमता रखता हो उनको जिला अध्यक्ष बनायेगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों से पहले प्रदेश अध्यक्ष के चयन करने के सवाल पर कहा पहले जिला अध्यक्ष चुने जाएंगे उसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा। उन्होंने कहां पार्टी में गुटबाजी और अंतर कलह को रोकने के लिए या कोई अनुशासनहीनता करेगा, तो कार्रवाई की जाएगी। ॉ

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static