हरियाणा कांग्रेस ने टिकटों के लिए जारी की आवेदन पत्र

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 10:37 AM (IST)

नई दिल्ली(कमल कांसल): जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे-वैसे हरियाणा की राजनीति भी गरमा रही है।हरियाणा कांग्रेस में एकाएक टिकट के तलबगार बढ़ गए हैं। कांग्रेस की नई प्रदेश अध्यक्ष कु. सैलजा ने चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों से आवेदन मांगे हैं। सैलजा ने खुद विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का का एलान कर रखा है। आवेदन करने वाले नेता अब हरियाणा कांग्रेस कमेटी के चंडीगढ़ कार्यालय के चक्कर काट रहे है।

टिकट के लिए आवेदन करने से पहले किसी भी दावेदार का कांग्रेसी होना अनिवार्य है। लिहाजा, इस शर्त को पूरा करने के लिए उन लोगों में कांग्रेसी बनने की होड़ मची रही, जिन्होंने अभी तक पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तक नहीं ली। उधर, पार्टी के मौजूदा विधायकों के दोबारा चुनावी रण में ताल ठोंकने की पूरी संभावना जताई जा रही है। इसके साथ- साथ उम्मीदवार को  संगठन और पार्टी के लिए क्या कुछ काम किया है वह भी ब्यौरा देना होगा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static