26 अगस्त से होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, टिकट के दावेदारों पर होगा मंथन

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 08:22 PM (IST)

दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बैठकों का दौर शुरु हो गया है। कांग्रेस पार्टी की अगली दिल्ली में होगी। 26 अगस्त को  कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में उम्मीदवारों को लेकर मंथन होगा। बता दें कि इससे पहले हरियाणा चुनाव समिति की बैठक हुई थी। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, भूपेंद्र हुड्डा, कुमारी सैलाज, बीरेंद्र सिंह और रणदीप सुरजेवाला सहित तमाम हरियाणा कांग्रेस के नेता शामिल हुए थे। 

वहीं अगामी 26 अगस्त से होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चार दिन तक चलेगी। इस बैठक में हरियाणा की सभी विधानसभा सीटों पर विस्तार से चर्चा के बाद एक से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जाएंगे। स्क्रीनिंग कमेटी में कम से कम 2 नाम और ज्यादा से ज्यादा 4 नाम फाइनल किए जाएंगे। इसके बाद उम्मीदवारों की यह सूची केंद्रीय चुनाव समिति के पास जाएगी। जहां केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करेगी। 

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश कांग्रेस के नेता व पार्टी हाईकमान भी मौजूद रहते हैं। इस बैठक में चर्चा के बाद फाइनल हुए उम्मीदवारों पर पार्टी अध्यक्ष की मुहर लगती है। इसके बाद फाइनल माना जाता है।  

 (पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static