कोरोना वायरस: हरियाणा में फिर बढ़ा मौत का आंकड़ा, 17 की गई जान

punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2020 - 08:25 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: हरियाणा में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा फिर से बढ़ गया है। शुक्रवार को कोरोना के कारण 17 लोगों की मौत हो गई। फरीदाबाद, हिसार में 3-3, भिवानी, गुरुग्राम में 2-2, करनाल, पलवल, झज्जर, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद, कैथल और जींद में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा। प्रदेश में अब मौत का आंकड़ा 1705 पहुंच गया है। इसके साथ कोरोना के 1270 नए केस सामने आए, जबकि 1180 मरीज ठीक होकर घर वापस लौटे।  

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 155765 पहुंच चुका है, जिसमें से 10082 मामले सक्रिय हैं। इसके साथ 196 की हालत नाजुक बनी हुई है, इनमें 161 की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 35 वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। प्रदेश में अभी तक 143978 लोग कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं। अब रिकवरी रेट 92.43 पहुंच गई है।

देखें अपने जिले की रिपोर्ट हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, (23 अक्टूबर)-

PunjabKesari, haryana
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Related News

static