हरियाणा में सामने आए कोरोना के चौंकाने वाले आंकड़े, जानिए अपने जिले की रिपोर्ट

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 10:30 AM (IST)

डेस्क: हरियाणा में दो दिनों के भीतर कोरोना के जो आंकड़े सामने आए हैं वे बेहद चौंकाने वाले हैं। जहां बीते दिन को हरियाणा में 64 नए पॉजिटिव के सामने आए वहीं आज भी 53 नए पॉजिटिव मामलों ने प्रदेश की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के कहर से सबसे ज्यादा प्रभावित गुरुग्राम व फरीदाबाद जिले हैं, जहां पॉजिटिव मामलों की संख्या 200 से अधिक हो चुकी है, वहीं सोनीपत में कोरोना ने अपना आंकड़ा 159 कर लिया है।

रविवार की जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में आज 53 नए मामले सामने आए और 15 ठीक हुए हैं। नए मामलों में 14 फरीदाबाद से, 9 गुरुग्राम से, 8 करनाल से, 7 हिसार से, रेवाड़ी, सोनीपत से 5-5 और झज्जर से 2 व पानीपत, रोहतक, कैथल से 1-1 मामले सामने आए हैं। ठीक होने वाले केसों में गुरुग्राम से 8, फरीदाबाद से 5, फतेहाबाद व रेवाड़ी से 1-1 मरीज ठीक हुए हैं।

देखें अपने जिले की रिपोर्ट (24 मई)-

जिला कुल नए ठीक सक्रिय मौतें
गुरुग्राम 271 9 148 121
फरीदाबाद 209 14 120 83 6
सोनीपत 159 5 116 42 1
झज्जर 93 2 90 3 0
नूंह 65 0 65 0 0
अंबाला 42 0 40 0 2
पलवल 41 0 37 4 0
पानीपत 54 1 32 19 3
पंचकूला 25 0 24 1 0
जींद 26 0 18 8 0
करनाल 32 8 11 20 1
यमुनानगर 8 0 8 0 0
सिरसा 9 0 8 1 0
फतेहाबाद 8 0 6 2 0
भिवानी  8 0 4 4 0
रोहतक 16 1 9 6 1
महेन्द्रगढ़ 21 0 4 17 0
हिसार 19 7 3 16 0
रेवाड़ी 16 5 1 15 0
चरखी दादरी 6 0 1 5 0
कैथल 6 1 3 3 0
कुरुक्षेत्र 15 0 3 12 0
विदेशी  
(इटालियन)
14 0 14 0 0
विदेशी
(USA से लाैटे
हरियाणवी)
21 0 0 21 0
कुल- 1184 53 765 403 16


कैथल में मिला कोरोना पॉजिटिव
 कैथल में कोरोना पॉजिटिव का छठा केस सामने आया है। शक्तिनगर कॉलोनी की गली नम्बर पांच में एक 19 वर्षीय युवक 22 मई को दिल्ली से लौटा था, इसके 23 मई को सैंपल लिया गया था। आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। युवक दिल्ली के सबसे हॉट एरिया सुल्तानपुरी से आया था, जहां वह किसी मॉल में सेल्समैन की नौकरी करता था। युवक को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। उसके परिवार के 5 लोगों समेत सम्पर्क में आए 11 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है।

कोरोनामुक्त होते ही कोरोनायुक्त
स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयासों के चलते जहां बहादुरगढ़ शहर 24 घंटे पहले ही कोरोनामुक्त हुआ ही था कि आज दो नए पॉजिटिव मामलों ने दोबारा से खाता खोल दिया है। इसके चलते झज्जर जिले में अब कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 93 हो गई है, हालांकि सक्रिय मामले कुल 3 ही रह गए हैं, जोकि बड़े राहत की बात है।

करनाल में आज 5 कोरोना पॉजिटिव केस मिले। इसमें चार कपड़ा व्यापारी के ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं, जबकि एक मामला राजीव नगर से है। ये पीड़ित वयक्ति दिल्ली से लौटा था। अब तक जिला में कोरोना के 32 मामले सामने आ चुके हैं। यहां एक्टिव केसों की संख्या 16 है, जबकि 15 लोग स्वास्थ्य होकर अपने घर जा चुके है। 1 बजुर्ग व्यक्ति की हो मौत चुकी है।

रोहतक जिले के नयाबांस गांव में 21 मई को मिले दिल्ली फायर सर्विस के कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी का दोस्त पॉजिटिव पाया गया। गढ़ी सांपला गांव का रहने वाला यह युवक भी दिल्ली फायर सर्विस में नौकरी करता है। यह दोनों एक ही गाड़ी में सवार होकर नौकरी पर जाते थे। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पॉजिटिव युवक को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कर लिया है। वहीं सोनीपत जिले के गोहाना में एक रेलवे कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिला है।

कुल 16 मरीजों की मौत: हरियाणा में कोरोना वायरस से अबतक 16 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें फरीदाबाद में 6, पानीपत में 3, अंबाला व गुरुग्राम से 2 और रोहतक, सोनीपत व करनाल से 1-1 मौत हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static