शादी का झांसा देकर रेप, दो मामले आए सामने
punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 09:07 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): शादी का झांसा देकर रेप करने के दो मामले सदर थाना क्षेत्र में सामने आए हैं। पुलिस ने दोनों ही मामलों में पीड़िता की शिकायत लेकर आरोपियों को नामजद करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पहले मामले में 32 वर्षीय महिला ने बताया कि उसकी पहचान वीर बहादुर से हुई थी। वीर बहादुर ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। अब आरोपी ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(2)(M) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
वहीं, दूसरे मामले में 29 वर्षीय महिला ने बताया कि उसकी पहचान गांव झाड़सा के रहने वाले विकास ठाकरान से हुई थी। विकास ने उसे शादी का झांसा देकर रेप की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं, विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की। पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 376(2)(एन), 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
मेट्रो स्टेशन के पास युवती का किया पीछा
सेक्टर-29 थाना पुलिस को दी शिकायत में पालम विहार की रहने वाली युवती ने बताया कि 7 जनवरी को जब वह हुडा सिटी सेंटर के पास से जा रही थी तो सूरज ने उसका पीछा कर उसका रास्ता रोक लिया। आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की। इस पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 115, 126, 78 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।