हरियाणा में कोरोना 31 हजार के पार, 794 नए केस आए सामने, देखिए अपने जिले की रिपोर्ट

punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 08:38 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा में कोरोना की कोहराम जारी है। आंकड़ा 31332 पहुंच गया। प्रदेश में आज 794 नए पाॅजिटिव केस सामने आए। वहीं 3 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद मौत का आंकड़ा 392 पहुंच गया। राहत की बात यह है कि आज 730 लोग ठीक होकर घर लौटे। जिससे रिकवरी रेट 77.82 पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में 116 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है, इनमें 94 की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 22 वेंटीलटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। राज्य में अभी 6556 सक्रिय मामले हैं, जबकि 24384 लोग ठीक होकर घर लौटे चुके हैं। 

देखें अपने जिले की रिपोर्ट हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, (26 जुलाई, शाम)-

PunjabKesari, haryana

(नोट- यह सभी आंकड़े हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के रोजाना जारी होने वाले बुलेटिन के अनुसार ही बताए गए हैं।)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static