Haryana Crime: यमुनानगर में युवक पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, बाजू और टांगें तोड़ी
punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 06:12 PM (IST)

डेस्क: यमुनानगर में भाई को गोली मारने के मामले में गवाह बने युवक पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में युवक को रॉड व डंडों से पीटा गया। इसमें उसकी बाजू व टांगें टूट गईं। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ससौली निवासी इशांत उर्फ इशु पंडित ने कहा कि उसकी एक ज्वेलर के साथ पुरानी रंजिश चल रही है। इसी रंजिश के चलते 2 साल पहले ज्वेलर ने उस पर फायरिंग की थी। इस मामले में केस दर्ज है और उसका छोटा भाई दीपक गवाह है। दीपक पर गवाही न देने का दबाव बनाया जा रहा है।
मंगलवार को दीपक कांसापुर में किसी काम से गया था। वहां सुढैल निवासी प्रिंस बैरागी, रिदम वर्मा, बब्बू, गगन व अन्य ने उसे घेर लिया। उसे जमकर पीटा और सुओं से उसकी टांगों व बाजूओं पर वार किए। हमले में उसकी बाजू व टांगें टूट गईं। फिलहाल दीपक अस्पताल में भर्ती है।
इशु ने कहा कि पहले भी आरोपी उससे झगड़ा कर चुके हैं। उन मामलों की पुलिस को शिकायत नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि उन्हें व उनके भाई दीपक को आरापियों से खतरा बना हुआ है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)