Haryana Cyber ​​Police का बड़ा एक्शन, बदमाशी वाले गाने बैन किए...502 हैंडल्स के URL इंटरनेट से हटाए

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 10:49 AM (IST)

हरिायाणा डेस्क: हरियाणा साइबर पुलिस बदमाशी वाले गानों के साथ गायकों के यू-ट्यूब चैनल तक बंद कराने में लगी है। अभी तक 20 से अधिक गाने बैन करने के साथ हरियाणवी गायक मासूम शर्मा सहित कुछ गायकों के यूट्यूब चैनल भी बंद कराए गए हैं। 10 वर्षों में पुलिस ने 502 सोशल मीडिया हैंडल्स के यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर (यूआरएल) को इंटरनेट से हटवाया है।

 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे एक्स, इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा यूट्यूब व अन्य पर गैंगस्टरों की पोस्ट को लाइक व शेयर करने वाले लोगों की गतिविधियों पर क्राइम ब्रांच की टीम नजर रखती है। गैंगस्टरों के नाम पर चलने वाले सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट लोगों विशेषकर युवाओं को गुमराह करती हैं, जिससे वे अपराध की ओर आकर्षित होते हैं। इस तरह के युवाओं की पुलिस पहचान कर उनकी काउंसलिंग भी कराती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static