Haryana : इस दिन से शुरू होगी डीएलएड की परीक्षा, प्रवेश पत्र किए लाइव

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 12:22 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा में डीएलएड की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने प्रवेश पत्र लाइव कर दिए है। सभी संस्थान/कॉलेज के प्राचार्य/मुखिया संस्था की लॉग-इन आईडी से तिथि-पत्र अनुसार पात्र छात्र अध्यापकों के प्रवेश पत्र डाउनलोड करें। डीएलएड प्रवेश वर्ष 2020-2022, 2021-2023 के छात्र अध्यापकों की मर्सी चांस एवं प्रवेश वर्ष 2022-2024 प्रथम व द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर) व प्रवेश वर्ष 2023-2025 प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) पात्र छात्र-अध्यापकों की परीक्षाएं 3 मार्च से आरंभ हो रही हैं।

परीक्षा में करीब 5070 छात्र अध्यापक प्रतिभाग करेंगे। बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि सभी छात्र अध्यापकों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से संबंधित संस्था अपना यूजर आईडी पासवर्ड प्रयोग कर डाउनलोड कर सकते हैं। संबंधित छात्र अध्यापक अपने प्रवेश पत्र बारे संस्था से संपर्क करें।

बिना अपडेशन के सेंटर में नहीं मिलेगा प्रवेश
उन्होंने बताया कि छात्र अध्यापक प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) पर दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढ़कर/समझकर उनकी पालना करना सुनिश्चित करें। सभी छात्र अध्यापक को अपने आधार कार्ड/फोटो आईडी में अपने विवरणों को अपडेट करना आवश्यक होगा। बिना अपडेशन परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

डीएलएड (रि-अपीयर/मर्सी चांस) परीक्षा फरवरी/मार्च से संबंधित बाह्य प्रायोगिक परीक्षाएं संबंधित जिले की डाइट एवं आंतरिक प्रायोगिक परीक्षा संबंधित शिक्षण संस्थानों में संचालित करवाई जाएगी। सभी शिक्षण संस्थाएं आंतरिक एवं बाह्य प्रायोगिक मूल्यांकन व SIP के अंक आॅनलाइन 27 मार्च से 4 अप्रैल तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि उपरांत आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन की अंक सूचियां 500 रुपए प्रति छात्र अध्यापक या अधिकतम 5000 रुपए प्रति शिक्षण संस्थान जुर्माने के साथ ही स्वीकार की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static