हरियाणा की बेटी अनु ने UPSC में गाड़े झण्डे, देशभर में पाया दूसरा स्थान

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 10:35 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): यूपीएससी की 2017 में सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन की लिखित परीक्षा और 2018 में हुए इंटरव्यू के के नतीजों घोषणा की चुकी हैं, जिसमें हरियाणा के सोनीपत जिले की बेअी अनु कुमारी ने यूपीएससी की परीक्षा में दूसरा स्थान पाकर देश भर में प्रदेश का नाम चमकाया है। अनु की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है, वहीं बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अनु ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व परिजनों को दिया।

PunjabKesari

अनु ने कहा लड़कियों और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करने की इच्छा व आईएएस बनना मेरी पहली पसंद रही है। इस सफलता के बाद उसे देश के लिए कुछ करने का मौका मिला है।

वहीं अनु की सफलता से उनके परिजनों में खुशी का माहौल बना हुआ है और मिठाई बांट कर जश्न मनाया जा रहा है और आस-पास के लोगों व रिश्तेदारों की तरफ से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static