Haryana: नकल नहीं होने देने पर डिप्टी सुपरिंटैंडैंट हटाया, यूनिवर्सिटी की अनुमति के बिना किया रिलीव

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 08:55 AM (IST)

नारनौल:  इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर रेवाड़ी की सेमेस्टर परीक्षा के दौरान निजी कॉलेज में एमआर में नकल करवाने का मामला सामने आया है। जब डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने नकल रोकने का प्रयास किया, तो कॉलेज प्रशासन ने उन्हें यूनिवर्सिटी की अनुमति के बिना ही रिलीव कर दिया। इसके बाद डिप्टी सुपरिटेंडेंट के बिना ही सुबह के सत्र की परीक्षा भी आयोजित करवा दी। जब मामला तूल पकड़ा तो एग्जाम कंट्रोलर विपुल यादव भी मौके पर पहुंचे। इस समय इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी, मीरपुर (रेवाड़ी) की सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं।

सोमवार को परीक्षाओं के दौरान गांव मित्रपुरा स्थित निजी एमआर कॉलेज में धांधली के आरोप डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने ही लगा दिए। साथ ही परीक्षा ड्यूटी में तैनात डिप्टी सुपरिटेंडेंट नरेश को कॉलेज प्रशासन द्वारा यूनिवर्सिटी की अनुमति के बिना रिलीव भी कर दिया, जिससे परीक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। डिप्टी सुपरिटेंडेंट नरेश ने बताया कि उन पर नकल करवाने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। वह सोमवार को जब कॉलेज में पहुंचा तो उसे रिलीव कर दिया गया।

उस पर नकल करवाने का दबाव बनाया जा रहा है। मामले की सूचना मिलने पर यूनिवर्सिटी के एग्जाम कंट्रोलर कॉलेज पहुंचे। उन्होंने स्पष्ट किया कि डिप्टी सुपरिटेंडेंट की नियुक्ति और रिलीव करने का अधिकार केवल यूनिवर्सिटी के पास है। कोई भी कॉलेज अपने स्तर पर उन्हें रिलीव नहीं कर सकता। इस मामले में जो रिलीव लेटर जारी किया गया था, उसे बाद में वापस ले लिया गया क्योंकि वह कानूनी रूप से मान्य नहीं था। इस मामले को लेकर एमआर कॉलेज के चेयरमैन से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static