हरियाणा के DGP ओपी सिंह कल होंगे रिटायर, अपराधियों को दिया था खुला चैलेंज
punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 08:51 PM (IST)
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने 2 वरिष्ठ IPS अधिकारियों को सेवानिवृत्त करने के आदेश जारी किए हैं। इनमें 1992 बैच के IPS अधिकारी ओम प्रकाश सिंह 31 दिसंबर 2025 को रिटायर होंगे। वह निदेशक FSL मधुबन के साथ-साथ DGP का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।
इसी तरह, 1989 बैच के IPS अधिकारी मोहम्मद अकील भी 31 दिसंबर 2025 को सेवानिवृत्त होंगे। वह कमांडेंट जनरल होम गार्ड्स एवं निदेशक सिविल डिफेंस के रूप में काम कर रहे थे। गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा द्वारा यह आदेश जारी किए गए हैं। दोनों अधिकारियों के सेवानिवृत्ति आदेशों की प्रतियां संबंधित अधिकारियों को आगे की कार्रवाई हेतु भेज दी गई हैं।

हरियाणा कैडर के 1992 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी ओपी सिंह अपनी मजबूत प्रशासनिक शैली और अपराध नियंत्रण में आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले वह हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) के प्रमुख के रूप में कार्यरत थे। राज्य सरकार ने उन्हें उनके व्यापक अनुभव और सख्त छवि के आधार पर हरियाणा डीजीपी की अहम जिम्मेदारी सौंपी थी।
अपराधियों को खुला चैलेंज
डीजीपी रैंक पर रहते हुए ओपी सिंह अपराधियों के खिलाफ बेबाकी से अपनी बात रखते रहे। उन्होंने कई बार सार्वजनिक रूप से कहा कि अपराध करने वालों के पास दो ही रास्ते हैं, या तो वे अपराध छोड़ दें या फिर हरियाणा छोड़ दें। उनका संदेश हमेशा स्पष्ट रहा कि अपराधियों के लिए राज्य में कोई जगह नहीं।
ओपी सिंह कहते थे कि अपराध की राह चुनने वाले लोग न तो सामान्य जीवन जी पाते हैं और न ही किसी सुरक्षित ठिकाने पर टिक पाते हैं। ऐसे तत्वों को चुनौती देते हुए वे कहते थे कि अगर उनमें हिम्मत है तो खुले में सामने आएं और कानून का सामना करें।
युवाओं में लोकप्रिय रहे
ओपी सिंह अपनी फिटनेस के कारण भी युवाओं में लोकप्रिय रहे। सोशल मीडिया पर वे अक्सर एक्सरसाइज़ और पुश-अप चैलेंज देते हुए दिखाई देते थे और युवा पीढ़ी को फिटनेस के प्रति प्रेरित करते थे।
कई पदकों से हो चुके सम्मानित
उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें 2008 में राष्ट्रपति पुलिस पदक (सराहनीय सेवा) और 2017 में राष्ट्रपति पुलिस पदक (विशिष्ट सेवा) से सम्मानित किया जा चुका है। उनका करियर हरियाणा पुलिस की प्रोफेशनल और सख्त छवि का महत्वपूर्ण उदाहरण माना जाता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)