तमाम अधिकारियों को हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने एक बार फिर दी चेतावनी, जानिए क्या बोले
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 03:30 PM (IST)

पानीपत: नशा मुक्ति अभियान को लेकर साइक्लोथों की यात्रा को आज पानीपत से शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने जिला सचिवालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा आज करनाल जिले में प्रवेश करेगी और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों से होते हुए इसका समापन सिरसा में होगा।
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि नशे की वजह से कितने घर बर्बाद हुई तबाही हुई इस बर्बादी और तबाही को रोकने के लिए जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे आदतन अपराधी जो लोगों के जीवन के साथ खेल रहे हैं।
उनके खिलाफ कड़ा कानून बनाना उनकी संपत्तियों को सेल करना उन पर बुलडोजर चलाना और उनको जेल के अंदर डालना यह काम तो सभी सरकारे बडे लेवल पर कर रही है, लेकिन इन सब के लिए जनता की सहयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने समाज के हर व्यक्ति से निवेदन किया कि समाज के सभी लोग इस मुहिम का हिस्सा बने और जो भी बच्चे या बड़े आदत नशे में फंस गए हैं उनको ताने नहीं कसनी चाहिए बल्कि उनको समझके नशे से दूर करने का प्रयाश करना चाहिए। आज जो ये यात्रा पानीपत पहुंची है ।
वहीं प्राइवेट स्कूलों पर शिक्षा मंत्री महिपाल डंडा ने कहा कि लोग कह देते थे कि उनके पास भी नोटों के थैले पहुंच जाएंगे कोई कार्रवाई नहीं करेगे। ऐसा ही लोग सोचते थे लेकिन उन्होंने पहले ही कहा था कि किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा सभी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अबकी बार पहली बार रिकॉर्ड यह टूटा है कि सरकारी स्कूलों में एनसीईआरटी की जो किताबें जानी होती है वह 21 तारीख तक 100% तक किताबें स्कूलों में पहुंच जाएगी। अभी 72% तक पहली बार में पहुंचाई गई है।
वहीं बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा उनका फोन ना उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार का निर्देश है कि कोई भी विधायक या मंत्री किसी भी अधिकारी को फोन कर सकता है अगर अधिकारी के पास कोई फोन जाता है तो अधिकारी को उसका रिप्लाई करना होता है। चाहे वह मैसेज से रिप्लाई करें या कुछ देर बाद फोन करके दोबारा रिप्लाई करें, लेकिन उसे अधिकारी द्वारा खुद शिक्षा मंत्री का फोन नहीं उठाया और ना ही उनके स्टाफ का फोन उठाया और ना ही कोई रिप्लाई किया तो उसे पर कड़ी कार्रवाई की गई ।