हरियाणा चुनाव: पोलिंग पार्टियां हुई मतदान केंद्रों के लिए रवाना, मतदान कल

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 07:39 PM (IST)

रेवाड़ी (मोहिंदर): हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए 21 अक्टूबर को सुबह सात बजे से सायं छह बजे तक मतदान होगा। जिला की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। रेवाड़ी व बावल विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को सेक्टर-18 स्थित महिला कॉलेज रेवाड़ी से तथा कोसली विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को जैन सीनियर सकैण्डरी स्कूल रेवाड़ी से पोलिंग पार्टियों को पोलिंग किट वितरित की जाएगी। 

जिला रेवाड़ी में 6 लाख 75 हजार 977 कुल मतदाता है, जिमनें पुरूष मतदाता 3 लाख 54 हजार 247 तथा महिला मतदाता 3 लाख 21 हजार 730 है। 72-बावल विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 7 हजार 913, कोसली-73 में 2 लाख 34 हजार 171 व रेवाडी-74 में 2 लाख 33 हजार 893 मतदाता है। उन्होंने बताया कि जिला में दो ट्रांसजेंडर मतदाता हैं, जिनमें एक कोसली विस क्षेत्र में व एक रेवाड़ी विस क्षेत्र में शामिल है।

PunjabKesari, Haryana

जिला में 18-19 वर्ष की आयु के 16 हजार 400 मतदाता है, 20-29 वर्ष की आयु के एक लाख 48 हजार 948 मतदाता, 30-39 वर्ष की आयु के एक लाख 61 हजार 690 मतदाता, 40-49 वर्ष की आयु के एक लाख 28 हजार 468 मतदाता, 50-59 वर्ष की आयु के एक लाख दो हजार 84 मतदाता, 60-69 वर्ष की आयु के 67 हजार 756 मतदाता, 70-79 वर्ष की आयु के 34 हजार 320 मतदाता तथा 80-99 वर्ष की आयु के 16 हजार 311 मतदाता है। इन मतदाताओ में 176 मतदाता ऐसे है जिनकी आयु 100 वर्ष से अधिक है जिसमें बावल विधानसभा क्षेत्र में 61, कोसली में 85 व रेवाड़ी में 30 मतदाता शामिल हैं। वहीं 10523 सर्विस वोटर है जिनमें बावल विस क्षेत्र में 3371, कोसली में 5551 तथा रेवाडी में 1601 शामिल है। 

यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला में कुल 781 बूथ है जिनमें बावल-72 विस क्षेत्र में 257, कोसली-73 में 274 तथा रेवाड़ी-74 में 250 बूथ है। रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में भाग संख्या 83 व 96 में मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक होने के कारण दो नए सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। है। एसएसटी, एफएसटी टीमों को सजग व सतर्क किया गया है। पुलिस विभाग को होटल, गैस्ट हाउस आदि को चैक करने के निर्देश दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static