हरियाणा की सभी ITI में खोले जाएंगे एक्सीलेंस सेंटर, इन 3 जिलों को नहीं किया शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 05:38 PM (IST)

डेस्क : प्रदेश सरकार ने कौशल विकास को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 19 जिलों के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है। ये केंद्र कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत खोले जाएंगे। गुरुग्राम, सोनीपत और कुरुक्षेत्र को इस चरण में शामिल नहीं किया गया है। इच्छुक उद्योग और कंपनियों को 28 नवंबर तक आवेदन जमा कराने होंगे, जबकि उत्कृष्टता केंद्रों की शुरुआत 1 दिसंबर से की जाएगी।

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय ने उद्योगों से अपील की है कि वे CSR फंड के माध्यम से किसी भी सरकारी ITI को अपनाकर आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं के विकास में सहयोग दें। मुख्यमंत्री द्वारा बजट भाषण 2025-26 में की गई इस घोषणा को अब अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

वर्तमान में प्रदेश में 197 सरकारी ITI (161 सामान्य और 36 महिला) के माध्यम से एक, 2 और 3 वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उत्कृष्टता केंद्रों में युवाओं को उद्योग की जरूरतों के अनुरूप शॉर्ट-टर्म कोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे वे बेहतर रोजगार अवसरों के लिए तैयार हो सकें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static