Film City In Haryana: हरियाणा के इस जिले में बनेगी फिल्म सिटी, जानिए इसमें क्या-क्या होगा खास?

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 01:37 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के पंचकूला जिले में जल्द ही एक भव्य फिल्म सिटी बनने जा रही है। इसके लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) द्वारा डिमार्केशन का काम शुरू कर दिया गया है। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने पिंजौर में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की थी, जिस पर अब तेजी से काम हो रहा है।

कहां बनेगी फिल्म सिटी?

यह फिल्म सिटी पिंजौर सेक्टर-29 में 100 एकड़ क्षेत्र में बनाई जाएगी। HSVP की ओर से डिमार्केशन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और प्रोजेक्ट का नक्शा भी तैयार कर लिया गया है। फिलहाल CLU (Change of Land Use) की प्रक्रिया चल रही है। सरकार की मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

दो चरणों में होगा निर्माण

इस फिल्म सिटी का निर्माण दो चरणों में किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आठ वर्ष पूर्व इस फिल्म सिटी की घोषणा की थी। HSVP ने 5 करोड़ रुपये की लागत से एक कंसल्टेंट एजेंसी को नियुक्त किया था, जिसने विस्तृत रिपोर्ट तैयार की। उसी रिपोर्ट के आधार पर अब जमीन का सीमांकन शुरू किया गया है।

रामोजी फिल्म सिटी की तर्ज पर होगा विकास

HSVP के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एन. के. पायल के अनुसार, यह फिल्म सिटी हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी की तर्ज पर विकसित की जाएगी। इसके संचालन, रखरखाव और आय के स्रोतों की योजना पहले ही तैयार की जा चुकी है। जैसे ही प्रोजेक्ट का काम अलॉट होगा, विभाग को रेवेन्यू मिलना शुरू हो जाएगा। अनुमान है कि प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद सालाना करीब 5 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त होगा।

फिल्म सिटी में क्या-क्या होगा खास?

इस आधुनिक फिल्म सिटी में फिल्म निर्माण से जुड़ी हर छोटी-बड़ी आवश्यकता का ध्यान रखा गया है। प्रस्तावित सुविधाओं में शामिल हैं:-

  • इनडोर और आउटडोर स्टूडियो
  • रेलवे स्टेशन का सेटअप
  • मंदिर और अस्पताल के सेट
  • सेंट्रल प्लाजा
  • गांव का सेट
  • प्राइवेट बोट सेट
  • रिकॉर्डिंग थिएटर
  • फोटोग्राफी स्टूडियो
  • सुंदर पार्क
  • रेजिडेंशियल अपार्टमेंट
  • फाइव स्टार होटल
  • अत्याधुनिक ऑडिटोरियम

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static