Haryana Top : हरियाणा को सुधारवादी राज्य की श्रेणी में मिला प्रथम पुरस्कार, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 10:33 PM (IST)

डेस्क : हरियाणा सरकार ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। सुधारवादी राज्य की श्रेणी में हरियाणा को प्रथम पुरस्कार हासिल हुआ है। TIOL अवार्ड 2023  में हरियाणा को गोल्ड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। हरियाणा के बाद महाराष्ट्र को सिल्वर अवार्ड और ओडिशा, गुजरात व मध्यप्रदेश को ज्यूरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। संस्था द्वारा आगामी 4-5 अक्टूबर, 2023 को नई दिल्ली के ताज पैलेस में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

थाई में गोली लगने के बावजूद मेजर आशीष ने बचाई कमांडेंट की जान, ज्यादा खून बहने से हुए शहीद

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर में देश ने सेना के तीन जंबाज अफसर और एक जवान खो दिया। जिसमें हरियाणा के भी दो अफसर कर्नल मनप्रीत सिंह और  वाले मेजर आशीष धौंचक शामिल हैं। 

नूंह हिंसा मामले में मामन खान को हाईकोर्ट से नहीं मिली कोई राहत, प्रोटेक्शन की अपील को कोर्ट ने किया खारिज

नूंह हिंसा मामले में हरियाणा के फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान की याचिका पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान खान को पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है।

मंत्री संदीप सिंह की अग्रिम जमानत पर सुरक्षित रखा गया फैसला, कल आएगा हाई कोर्ट का आदेश

जुनियर महिला कोच के यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी मंत्री संदीप सिंह की अग्रिम जमानत को लेकर हाई कोर्ट में आज सुनवाई हुई। दोनों पक्षों के वकीलों ने अपने अपने मुव्वकिलों के पक्ष में दलीलें दी। 

हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे मनी लांड्रिंग केस में फंसे विधायक धर्म सिंह छोकर, FIR रद्द करने की लगाई गुहार

मनी लांड्रिंग मामले में फंसे पानीपत के समालखा से कांग्रेसी विधायक धर्म सिंह छोकर ने अपने खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने की हाई कोर्ट से की मांग की है। हाईकोर्ट की  एकल बेंच ने इस मामले को सुनवाई के लिए डिवीजन बेंच को भेज दिया था।

 

 

पंचतत्व में विलीन हुए CRPF हवलदार मानसिंह, जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से हुए थे शहीद

जम्मू कश्मीर में शहीद सीआरपीएफ के हवलदार मानसिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव गांवड़ी जाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस मौके पर उनके साथ आई बटालियन की एक टुकड़ी ने उनको अंतिम सलामी दी।

करनाल में नहर में डूबने से एक ही गांव के 3 युवकों की मौत, खराब सड़क पर बिगड़ा था बाइक का संतुलन

करनाल के जिले एंचला गांव में नहर में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई। अनियंत्रित होकर बाइक नहर में गिरने से हादसा हुआ। हादसे के वक्त बाइक पर चार युवक सवार थे। 

 

 

सरकार को आतंकवाद की समस्या का स्थायी समाधान करना चाहिए: अनुराग ढांडा

आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा वीरवार को कश्मीर में शहीद हुए मेजर आशीष धौंचक के निवास स्थान पर पहुंचे और शहीद के परिवार को सांत्वना दे ढांढस बंधाया। 

अभय चौटाला ने भूपेंद्र हुड्डा पर लगाया BJP से मिले होने का आरोप, JJP पर भी ली चुटकी

ऐलनाबाद से विधायक और इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने भूपेंद्र हुड्डा की भारतीय जनता पार्टी के साथ मिली भगत होने की बात कही है। उन्होंने कहा की घटक दल में शामिल होने के लिए घटक दल के नेता निर्णय लेंगे और कांग्रेस के सारे फैसले कांग्रेस हाईकमान द्वारा लिए जाते हैं। 

पूर्व सीएम हुड्डा पर आप नेता अशोक तंवर का पलटवार, बोले-रस्सी जल गई पर बल नहीं गया

आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने वीरवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर पलटवार करते हुए कहा कि रस्सी जल गई पर बल नहीं गया, ये बात हरियाणा में कुछ कांग्रेस नेताओं पर लागू होती है। 

7 पिस्तौल के साथ बंबीहा गैंग का एक गुर्गा चढ़ा पुलिस के हत्थे, गैंगस्टर भुप्पी राणा से जुड़े तार

पंचकूला पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने बंबीहा गैंग के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा की टीम ने आरोपी के पास से 7 पिस्तौल व 72 हजार रुपये बरामद किए हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भीबस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static