Agniveer Reservation: हरियाणा में रिटायर अग्निवीरों को दिया बड़ा तोहफा, पुलिस कांस्टेबल भर्ती में मिलेगा इतना आरक्षण
punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 06:50 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा सरकार ने प्रदेश के पूर्व अग्निवीरों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है। अब हरियाणा के मूल निवासी रिटायर अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में हॉरिजेंटल रिजर्वेशन (क्षैतिज आरक्षण) का लाभ मिलेगा। इस संबंध में सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसे सभी जिलाधिकारियों (DC), विभाग प्रमुखों (HODs), बोर्डों, निगमों और विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रारों को भेजा गया है।
कितने प्रतिशत मिलेगा आरक्षण?
ग्रुप B की नौकरियों में: 1 प्रतिशत
ग्रुप C की नौकरियों में: 5 प्रतिशत
पुलिस कांस्टेबल भर्ती: 20 प्रतिशत
वन विभाग: 10 प्रतिशत
हालांकि, सैन्य सेवा से लौटने वाले अग्निवीरों को सीधी भर्ती में आरक्षण देने का निर्णय अभी लंबित है।
चयन प्रक्रिया में राहत
पूर्व अग्निवीरों को अब विशेषीकृत (Specialized) स्किल टेस्ट से छूट दी गई है। हालांकि, उन्हें चयन प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षा देना अनिवार्य होगा।
सभी वर्गों पर होगा लागू
यह हॉरिजेंटल आरक्षण सभी सामाजिक वर्गों अनुसूचित जाति (SC), पिछड़ा वर्ग (BC-A और BC-B), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), और सामान्य वर्ग पर लागू होगा। चयन मेरिट के आधार पर होगा और उम्मीदवार की नियुक्ति उसी वर्टिकल श्रेणी में मानी जाएगी जिससे वह संबंधित है।
सीट भरने का प्रावधान
यदि किसी श्रेणी में उपयुक्त पूर्व अग्निवीर उपलब्ध नहीं होता, तो वह सीट संबंधित वर्ग के अन्य योग्य उम्मीदवार से भरी जाएगी।
सरकार का कहना है कि इस फैसले से पूर्व अग्निवीरों को नागरिक जीवन में बेहतर रोजगार और सम्मानजनक अवसर प्राप्त होंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)