Good News: हरियाणा सरकार दे रही मकान बनाने के इतने रुपये, जाने कैसे मिलेगा लाभ?

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 11:03 AM (IST)

हरियाणा डेस्क:  हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा में सरकार कई योजनाओं पर जोरों शोरों से तैयारी कर रही है। सरकार गरीबों को घर बनाने के लिए 1.50 लाख रुपये की सब्सिडी भी देने वाली है। हरियाणा सरकार का शहर और गांवों में 6 लाख गरीब परिवारों को घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य भी पूरा करने वाली है

नए साल में सभी गरीबों के सिर पर छत, बेहतर शिक्षा और अंत्योदय परिवारों के युवाओं को रोजगार के लिए कई योजनाएं परवान चढ़ेंगी, तो कुपोषण से निजात दिलाने के लिए उन्हें पौष्टिक खाद्य पदार्थ भी उपलब्ध कराए जाएंगे। परिवार पहचान पत्र (PPP) के अनुसार एक लाख 80 हजार रुपये तक की वार्षिक पारिवारिक आय वाले जरूरतमंद परिवारों को मकान बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी। अगर ऐसे परिवार के पास भूमि नहीं हुई, तो सरकार जमीन भी उपलब्ध कराएगी।

परिवार पहचान पत्र (PPP) के अनुसार एक लाख 80 हजार रुपये तक की वार्षिक पारिवारिक आय वाले जरूरतमंद परिवारों को मकान बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी। अगर ऐसे परिवार के पास भूमि नहीं हुई, तो सरकार जमीन भी उपलब्ध कराएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static