हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला- डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ को मुफ्त मिलेगी रेस्ट हाउस की सर्विस

punjabkesari.in Tuesday, May 04, 2021 - 02:20 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा सरकार ने कोरोना की जंग में योद्धा के रूप में काम कर रहे डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ के लिए बड़ी राहत प्रदान की है। सरकार ने इनके लिए एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, अब प्रदेश के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में डॉक्टर और मेडिकल स्टॉफ भी मुफ्त में रह सकेंगे।

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, रेस्ट हाउस में डॉक्टरों को दी जाने वाली हर सुविधा जैसे रहना, खाना आदि मुफ्त में ही उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके साथ ही जिला उपायुक्त और सीएमओ के अधीन पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस रहेंगे।
 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Related News

static