हरियाणा सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 07:44 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): सीएम फ्लाइंग ने फरीदाबाद में एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो लगातार सरकार को राजस्व के नुकसान पहुंचा रहा था। दरअसल यह गिरोह नई गाडिय़ों पर सरकार के खाते में दिए जाने वाले टैक्स को फर्जी बिल बनाकर कम कर देता था। सीएम फ्लाइंग डीएसपी देवेंद्र यादव के मुताबिक यह गिरोह पिछले कुछ सालों से सक्रिय था और अब तक करोड़ों रुपए का नुकसान सरकार को पहुंचा चुका है। अभी इस गिरोह में और भी लोगों के शामिल होने की संभावना है जिसकी जांच अभी चल रही है।

आइए अब हम आप को सरल भाषा में समझाते हैं कि ये सारा खेल होता कैसे था। मान लीजिए कोई व्यक्ति अगर 20 लाख की कोई गाड़ी खरीदता है तो उस पर 6 प्रतिशत के हिसाब से एक लाख 20 हजार टैक्स सरकार को देना पड़ता है। लेकिन ये दलाल नई गाड़ी का फर्जी बिल बनाकर उस गाड़ी की कीमत कम कर दिया करते थे, जिससे टैक्स की रकम भी कम हो जाती थी। सीएम फ्लाइंग के मुताबिक इस सारे खेल में अथॉरिटी के लोगों के शामिल होने की भी पूरी आशंका है और उनके खिलाफ भी जांच शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static