Mahakumbh 2025: गरीब बुजुर्गों को लेकर CM सैनी का ऐलान, कहा- अपने खर्चे पर महाकुंभ भेजेगी सरकार

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 05:09 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा सरकार ने महाकुंभ को लेकर बड़ा फैसला किया है। हरियाणा सरकार ने राज्य के गरीब परिवारों के बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों को प्रयागराज महाकुंभ की निःशुल्क तीर्थ यात्रा कराने की महत्वपूर्ण पहल की घोषणा की है। 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह घोषणा करते हुए कहा कि "मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना" के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी खर्च पर कुंभ मेले में ले जाया जाएगा, जिसमें लाभार्थियों को कोई खर्च नहीं उठाना पड़ेगा। इस पहल का उद्देश्य बुजुर्गों को इस आयोजन की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक भव्यता का अनुभव करने का अवसर प्रदान करना है।

सोशल मीडिया पर अपने बयान में मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि यह निर्णय चंडीगढ़ में राज्य के प्रशासनिक सचिवों के साथ हुई समीक्षा बैठक के बाद लिया गया, जिसमें पिछले 100 दिनों में सरकार के काम की प्रगति पर ध्यान केंद्रित किया गया। सरकार इस योजना के सुचारू क्रियान्वयन को सुनिश्चित करेगी, जिससे कुंभ मेले के दौरान वरिष्ठ नागरिकों की यात्रा और ठहरने की सुविधा हो सके।

योजना में महाकुंभ दर्शन को किया गया शामिल

सरकार की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 60 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को पहले से ही अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भेजा जा रहा है। इस योजना में माता वैष्णों देवी और शिरडी साईं तीर्थ शामिल है। अब, इस योजना में प्रयागराज के महाकुंभ को भी शामिल कर दिया गया है।

अन्य सरकारी योजनाओं की समीक्षा

मुख्यमंत्री सैनी ने अमृत सरोवर परियोजना और मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) योजना सहित विभिन्न अन्य विकास योजनाओं की भी समीक्षा की। अमृत सरोवर योजना के तहत, प्रत्येक जिले में 100 नए जल निकाय (अमृत सरोवर) बनाए जाएंगे, जिससे पूरे हरियाणा में 2,200 नए अमृत सरोवर बनेंगे। इन जल निकायों के लिए खुदाई और ड्रेजिंग का काम मनरेगा कार्यक्रम के तहत किया जाएगा, जिससे जल संरक्षण को बढ़ावा मिलने और रोजगार उपलब्ध होने से ग्रामीण समुदायों को लाभ होगा। ये पहल हरियाणा की अपने नागरिकों के कल्याण में सुधार के लिए चल रही प्रतिबद्धता को उजागर करती हैं, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों सहित समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static