बेसहारा पशुओं से हुए एक्सीडेंट में मौत होने पर हरियाणा सरकार से मिलेगी 5 लाख की मदद

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 08:45 AM (IST)

डेस्क: अब राज्य सरकार ने इस अवारा पशुओं से होने वाले हादसों के शिकार  लोगों को राहत देने की एक योजना बनाई है। बता दें कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र दौरे पर एक बड़ी घोषणा की थी, जिसके बाद अब इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।।  सीएम मनोहर लाल ने कहा था कि सड़कों पर घूमते बेसहारा गौवंश एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है और इनकी वजह से आए दिन प्रदेश में हजारों सड़क दुघर्टनाएं होती है। ऐसे में इस तरह के हादसों से जूझने वाले लोगों को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत देते हुए एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत अब जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिवार को मुआवजा मिलेगा।

किसी बेसहारा पशु के हमले या उसके कारण दुर्घटना में किसी की मौत होती है तो प्रदेश सरकार मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेसहारा पशुओं को सड़कों से हटाकर गौशालाओं में भेजा जा रहा है। ऐसे पशुओं को रखने वाली गौशालाओं के लिए विशेष फंड जारी किया जा रहा है।  वहीं, शहरों में जानबूझकर गौवंश छोड़ने वाले पशु मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। नगर निगम की टीमों द्वारा ऐसे पशुओं को जब्त कर गौशालाओं में भेजा जा रहा है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static