INS विक्रांत के निर्माण में हरियाणा का भी है योगदान, इस जिले से हुई थी उपकरणों की आपूर्ति

punjabkesari.in Friday, Sep 02, 2022 - 05:16 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): भारतीय नौसेना को आज स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत मिल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि शिपयार्ड पर इस एयरक्राफ्ट कैरियर को नेवी को सौंपा। 75 फीसदी स्वदेशी विक्रांत का हरियाणा से भी गहरा नाता है। आईएनएस विक्रांत को बनाने के लिए अंबाला छावनी की रे इंटरप्राइजेज से भी कुछ उपकरणों की सप्लाई की गई थी। पीएम मोदी द्वारा विक्रांत को नेवी को सौंपने के बाद सूबे के गृह मंत्री अनिल विज ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। विक्रांत के निर्माण में प्रदेश के योगदान को लेकर उन्होंने हरियाणा वासियों को बधाई दी।

PunjabKesari

 

गृहमंत्री अनिल विज ने लिखा कि, ‘यह बहुत गर्व की बात है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय नौसेना को जिस स्वदेशी नेवल शिप विक्रांत की सौगात दी है उसके निर्माण के लिए अम्बाला छावनी स्थित रे एंटरप्राइजेज द्वारा भी उपकरणों की आपूर्ति की गई है।

 

PunjabKesari

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static