हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने अंबाला में ध्वज फहरा कर ली परेड की सलामी
punjabkesari.in Thursday, Jan 26, 2023 - 12:47 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : 74 वें गणतंत्र के मौके पर अंबाला में भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने ध्वज फहरा कर परेड की सलामी ली। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सूर्य नमस्कार, हरियाणवी नृत्य, विद्यार्थियों द्वारा ग्रुप सांग,संस्कृतिक कार्यक्रम व भंगड़ा की प्रस्तुति दी गई।
गृहमंत्री अनिल विज ने मंच से संबोधन की शुरुआत सभी हरियाणा वासियों,जवानों व शहीदों के परिवारों को गणतंत्र दिवस की बधाई देकर की। अनिल विज ने मंच से सभी शहीदों को नमन किया। अनिल विज ने कहा कि अंबाला कैंट की वीर भूमि से ही स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी निकली थी। हमारी सरकार शहीदों की याद में अंबाला में वार मेमोरियल बना रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)