Haryana के IAS से हिमाचल प्रदेश के डिप्टी CM की बेटी की सगाई, जानिए कौन हैं IAS सचिन शर्मा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 04:50 PM (IST)

डेस्कः हिमाचल प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री की हरियाणा के IAS अधिकारी सचिन शर्मा से सगाई हो गई है। 22 सितंबर को दोनों ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अपनी सगाई की। इसकी जानकारी मुकेश अग्निहोत्री ने खुद सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीर साझा करते हुए की। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि आस्था अग्निहोत्री और सचिन शर्मा की हुई सगाई। हालांकि अभी तक शादी की तारीख घोषित नहीं हुई है, लेकिन दोनों के रिश्ते की चर्चा काफी समय से थी।

PunjabKesari

कौन है आईएएस सचिन शर्मा

IAS सचिन शर्मा हरियाणा के झज्जर जिले के निवासी हैं और 2022 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी हैं। वे वर्तमान में ऊना जिले के अंब में SDM के पद पर तैनात हैं। सचिन ने UPSC की परीक्षा पहली बार में 233वीं रैंक के साथ पास की, जो उनकी मेहनत और समर्पण का प्रतीक है। सचिन की पढ़ाई गुरुग्राम के सेक्टर-14 के DAV स्कूल से हुई, जिसके बाद उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स में बीटेक किया। बीटेक के बाद उन्होंने एक निजी कंपनी में नौकरी भी की, लेकिन UPSC की तैयारी के लिए उन्होंने दिन-रात 16 से 18 घंटे तक कड़ी मेहनत की और अपनी मंजिल हासिल की। 

PunjabKesari

सचिन के पिता सुनील दत्त हरियाणा पुलिस से रिटायर इंस्पेक्टर हैं। सचिन पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। अब हिमाचल प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी के रूप में वे अंब में SDM के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। डॉ. आस्था और सचिन का यह रिश्ता दोनों परिवारों के लिए गर्व और खुशियों भरा अवसर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static