Haryana: लाखोंं Pensioners के लिए अहम खबर, जल्दी कर लें ये काम नहीं तो बंद हो जाएगी Pension!
punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2024 - 11:11 AM (IST)
हरियाणा डेस्कः अगर आप केंद्रीय या राज्य पेंशनर हैं तो अब आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। अगर आप पेंशनर की प्रक्रिया को जारी रखना चाहते हैं तो आपको जल्द ही जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा। अगर जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया तो पेंशन का पैसा फंस सकता है, जिससे कोई परेशानी नहीं होगी।
सरकार की ओर से योजना के तहत पेंशन पाने के लिए पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा। आपको पेंशनरों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा। पेंशनर यह काम जीवन प्रमाण पोर्टल के जरिए भी करवा सकते हैं। सरकार की ओर से बनाए गए नए नियम के मुताबिक 60 साल से 80 साल की उम्र वाले हर पेंशनर को 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा। इसके साथ ही 80 साल के सुपर सीनियर पेंशनर को 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच यह प्रमाण पत्र जमा करना होगा। अगर किसी कारणवश पेंशनर्स तय तारीख तक यह कागज जमा नहीं कर पाते हैं तो पेंशन का लाभ नहीं मिल पाएगा।
आप आधार कार्ड की मदद से डिजिटल फॉर्म में सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पेंशनर्स के लिए सरकार की ओर से हर दिन नए नियम बनाए जाते हैं। इन नियमों का पालन करना जरूरी होगा। अगर आप बताए गए नियमों का पालन नहीं करेंगे तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।