हरियाणा के जवान की हार्ट अटैक से मौत, 4 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 10:55 AM (IST)

पानीपत (सचिन) : पानीपत जिले के गांव अहर का करीब 52 वर्षीय जवान सत्यवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जवान आईटीबीपी में तैनात था। उनकी तैनाती पंचकूला में थी। बताया जा रहा है कि जवान की चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हुई है।
जानकारी के मुताबिक परिवार हरियाणा के पानीपत जिले में रहता है। आज जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। जवान सत्यवान का पार्थिव शरीर पानीपत पहुंच चुका है। पार्थिव शरीर के साथ फोर्स की कई गाड़ियां आई हैं। शहीद जवान सत्यवान के तीन लड़के और एक लड़की है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)