Haryana: 7 दिसंबर को JJP की विशाल रैली, अजय सिंह चौटाला रहेंगे मुख्य अतिथि

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 06:07 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र बाबा): जुलाना कस्बे की नई अनाज मंडी में जननायक जनता पार्टी (JJP) कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के.सी. बांगड़ ने की।

बैठक को संबोधित करते हुए बांगड़ ने बताया कि जननायक जनता पार्टी की स्थापना जींद जिले के पिंडरा से हुई थी और इसी क्रम में पार्टी अपना 8वां स्थापना दिवस मना रही है, जिसे इस बार 7 दिसंबर को जुलाना में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रदेश स्तरीय होगा।

कार्यक्रम में JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजय सिंह चौटाला मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उनके साथ राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

जुलाना के पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा ने कहा कि यह रैली सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ देगी। उन्होंने बताया कि रैली की तैयारियों के तहत गांव-गांव जाकर लोगों को निमंत्रण दिए जा रहे हैं। बैठक के दौरान रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की विभिन्न जिम्मेदारियाँ भी निर्धारित की गईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static