Haryana Jobs: हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी, 97 कॉलेजों में निकलेगी इन पदों पर बंपर भर्ती

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 06:07 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, नायब सैनी सरकार ने 97 एडिड कॉलेजों में भर्तियों का रास्ता साफ कर दिया है। इन कॉलेजों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टॉफ के 2,400 से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। इन पदों को भरने के लिए काफी लंबे समय से मांग की जा रही है। अब सैनी सरकार के आदेशों के बाद उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से सभी एडिड कॉलेजों की प्रबंधन समितियों को भर्तियां करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से पत्र जारी होने के बाद वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ मैनेजमेंट ऑफ प्राइवेट Aided colleges कॉलेज के शीर्ष पदाधिकारियों ने बुधवार को चंडीगढ़ में CM नायब सिंह सैनी और शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा से मुलाकात की है।  एसोसिएशन अध्यक्ष तेजवीर सिंह ने कहा कि अब एडिड कॉलेजों में प्रिंसिपल, असिस्टेंट प्रोफेसर और नॉन-टीचिंग स्टाफ के खाली पदों को भरा जा सकेगा। ये भर्तियां होने से हजारों विद्यार्थियों को फायदा मिल सकेगा।

ऐसे में हरियाणा के कॉलेजों में 2400 से ज्यादा टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों की भर्ती के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किए जा सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करना होगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static