Haryana के युवाओं के लिए खुशखबरी, जल्द खुलेगा CET करेक्शन पोर्टल, उम्मीदवार रखें दस्तावेज तैयार

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 06:13 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा में ग्रुप-C की सरकारी नौकरियों का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए करेक्शन पोर्टल जल्द ही खोला जाएगा। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और उम्मीद है कि पोर्टल इस सप्ताह के भीतर लाइव हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने दी थी करेक्शन पोर्टल खोलने की जानकारी

25 अगस्त को हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया था कि करेक्शन पोर्टल एक-दो दिन में खोला जाएगा। हालांकि इसमें कुछ देरी हुई, लेकिन अब आयोग इसे शीघ्र ही शुरू करने जा रहा है।

HSSC चेयरमैन ने दिए दस्तावेज तैयार रखने के निर्देश

8 अगस्त को HSSC के चेयरमैन डॉ. हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए उम्मीदवारों को निर्देश दिए थे कि वे अपने प्रमाण-पत्र और अन्य दस्तावेज़ तैयार रखें, क्योंकि करेक्शन पोर्टल किसी भी समय खोला जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा था कि परीक्षा परिणाम एक माह के भीतर जारी करने का प्रयास किया जा रहा है। आयोग सूत्रों के अनुसार, 10 सितंबर से पहले करेक्शन पोर्टल के शुरू होने की पूरी संभावना है।

प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति के लिए 250 रुपये प्रति प्रश्न शुल्क

हरियाणा में 26 और 27 जुलाई 2025 को CET ग्रुप-C परीक्षा का आयोजन हुआ था। इसके लिए प्रोविजनल आंसर-की पहले ही जारी कर दी गई थी। HSSC चेयरमैन ने 29 जुलाई की रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी साझा की थी। उम्मीदवारों को 1 अगस्त तक आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था, जिसके लिए प्रति प्रश्न ₹250 का शुल्क निर्धारित किया गया था।

12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने दी परीक्षा

इस परीक्षा में 12 लाख से अधिक युवाओं ने भाग लिया था, जो राज्य में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं की संख्या को दर्शाता है। यह परीक्षा हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप-C पदों पर भर्ती का एक महत्वपूर्ण चरण है।

उम्मीदवारों को सलाह

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने सभी दस्तावेज़ जैसे कि शैक्षणिक प्रमाणपत्र, पहचान पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, EWS/ESM/PH प्रमाण-पत्र आदि तैयार रखें, ताकि करेक्शन विंडो खुलते ही तुरंत आवश्यक सुधार किए जा सकें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static